कहानी दोस्ती की

दोस्ती जीवन का वो खुबसूरत‌ हिस्सा है, जिसके होने से जीवन में जीने कि इच्छा बढ‌ जाती है। सच्ची दोस्ती सुख-दुख हर पल साथ देती है। एक सच्चे दोस्त हीरे से भी ज्यादा कीमती होता है। जिसका जीवन में होना बहुत ही जरूरी होता है दोस्ती वह खूबसूरत एहसास होती है जो खुशियों को दुगुना नहीं 100 गुना बढ़ा देती है।

सच्चे दोस्त वही होते हैं, जो आपकी सुख और दुःख दोनों ही हालात में आपके साथ खड़े होते हैं। जिनके साथ होने से आपको कभी जीवन में अकेला महसूस ना करें वही है दोस्ती।

जीवन के हर मोड़ पर कई दोस्त बनते हैं और कई दोस्त पीछे छूट जाते हैं पर एक सच्चा दोस्त वही होता है जो साथ ना होते हुए साथ होता है। एक सच्चा दोस्त हर मुसीबत में आपके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलता है। जिसकी बातो से जीवन में मिठास, लबों पर खुशीया छा जाती हैं। जिसके साथ ना होने पर आप हजारों की भीड़ में भी अकेला महसूस करते हैं,‌वह होता है सच्चा दोस्त। जिससे आपको बातें बताने में जिंदगी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है दोस्ती वह होती है। जिस पर आपको अटूट विश्वास होता है। जिसमें अमीरी -गरीबी, ऊंच-नीच, जाती-पाती किसी भी प्रकार का कोई भी भेद भाव नहीं होता वो होती है। दोस्ती वह पवित्र रिश्ता होता है जो एक दिल से दुसरे दिल तक जाता है। दोस्ती वो होती है जो बिन बोले दूसरा उसकी दिल की बात को समझ जाए।

जैसे:- श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती जिसमें अमीरी गरीबी, ऊंच नीच का भेद भाव नहीं ‌था। श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती के कारनामे पूरी दुनिया में मशहूर है।

दोस्त जिंदगी में एक फरिश्ता की तरह होता है, जिसकी होने से जिंदगी जीने की तमन्ना बढ़ती जाती है। जिसके होने से जीवन में दुख के बादल छट जाते हैं और खुशी की किरण जीवन में चारों तरफ खुशियों की हरियाली ला देती है। दोस्ती जीवन का वह अनमोल उदाहरण है जिसे कहीं ना‌ कहीं जीवन के सभी रिश्तो से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। जिससे बात करने से, बात बताने से अपने दिल के दर्द को हल्का किया जा सकता है। दोस्ती वह है जो दूसरों की तकलीफ में उसका साथ ना छोड़े अपने दोस्त की परेशानी मैंवह खुद परेशान हो हो जाए उसकी परेशानियों को अपनी परेशानियां बना ले उसको खुश करने के लिए किसी भी हद तक चला जाए दोस्ती वह है।

दोस्ती जिंदगी का वह खूबसूरत एहसास है जो हमारी परछाइयों की सारा ही साथ चलता रहता है दोस्ती एक साइकिल के दो पहियों की तरह होता है जिसे हमेशा बराबरी फिर जाम करते हैं जिसमें ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं।

कुछ चंद पंक्तियां दोस्ती के नाम:-

बड़ी मुद्दत से मिलते हैं वह फरिश्ते
जिनका दिल का दिल से एहसास होता है।
इस दुनिया में कुछ चंद ही लोग होते हैं,
जिनका फरिश्तो सा यार होता है।

इन पंक्तियों में दोस्त फरिश्तों की तरह माना गया है। जिसे दिल का दिल से एहसास होता है बिन कहीं बातो को समझ जाता है। उसकी सुख में सुखी और उसके दुख में दुखी हो जाता है बहुत ही कम लोग होते हैं दुनिया में जिनके पास सच्चा यार होता है।

पलक जैन
पलक जैन
लेखिका (इंटर्न) at नया.भारत | + posts

मेरा नाम पलक जैन है‌ । मैं लखनऊ में रहती हूं। मैंने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पूर्ण की है। अब मैं (BBA) बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से प्राप्त कर रही हूं। मुझे बुक पढ़ने, बैडमिंटन खेलने ,वा नाच में रुचि है।

1 Comment
  1. Beautiful 🤩❤️

Leave a reply

नया भारत हिंदी ब्लॉग
Logo